गुरुवार, 9 अक्टूबर 2008

अनूदित साहित्य


पंजाबी कविता

गुरप्रीत की सात कविताएं
हिंदी अनुवाद : सुभाष नीरव

(1) घर

गुम हुई चीज को
तलाशने के लिए
खंगाल डालती थी
घर का हर अंधेरा-तंग कोना
मेरी माँ !
बीवी भी अब ऐसा ही करती है
और अपनी ससुराल में बहन भी !

चीज़ों के गुम होने
और इनके रोने के लिए
अगर घर में अंधेरी-तंग जगहें न होंती
तो घर का नाम भी
घर नहीं होता।

(2) दोस्ती

जब छोटे-छोटे कोमल पत्ते फूटते हैं
और खिलते हैं रंग-बिरंगे फूल
मैं याद करता हूँ जड़ें अपनी
अतल गहरी ।

जब पीले पत्ते झड़ते हैं
और फूल बीज बन
मिट्टी में दब जाते हैं
मैं याद करता हूँ जड़ें अपनी
अतल गहरी ।

(3) जीने की कला

ये अर्थ
जो जीवंत हो उठे
मेरे सामने
अगर ये शब्दों की देह से होकर
न आते
तो कैसे आते
मैं हँसता हूँ, प्यार करता हूँ
रोता हूँ, लड़ता हूँ
चुप हो जाता हूँ
पार नहीं हूँ सब कुछ से
मुझे जीना आता है
जीने की कला नहीं।

(4) माँ

मैं माँ को प्यार करता हूँ
इसलिए नहीं
कि जन्म दिया है
उसने मुझे

मैं माँ को प्यार करता हूँ
इसलिए नहीं
कि पाला-पोसा है
उसने मुझे

मैं माँ को प्यार करता हूँ
इसलिए
कि उसको
अपने दिल की बात कहने के लिए
शब्दों की ज़रूरत नहीं पड़ती मुझे।

(5) पिता होने की कोशिश

दु:ख
गठरी मेंढ़कों की
गाँठ खोलता हूँ
तो उछ्लते-कूदते बिखर जाते हैं
घर के चारों तरफ

हर रोज़
एक नई गाँठ लगाता हूँ
इस गठरी में

कला यही है मेरी
दिखने नहीं दूँ
सिर पर उठाई गठरी यह
बच्चों को।
(6) चिट्ठियों से भरा झोला

कविता आई सुबह-सुबह
जागा नहीं था मैं अभी
सिरहाने रख गई- ‘उत्साह’।

उठा जब
दौड़कर मिला मुझे ‘उत्साह’
कविता की चिट्ठियों से भरा झोला थमाने।

एक चिट्ठी
मैंने अपनी बच्ची को दी
‘पढ़ती जाना स्कूल तक
मन लगा रहेगा…’

एक चिट्ठी बेटे को दी
कि दे देना अपने अध्यापक को
वह तुझे बच्चा बन कर मिलेगा…

चिट्ठी एक कविता की
मैंने पकड़ाई पत्नी को
गूँध दी उसने आटे में।

पिता इसी चिट्ठी से
आज किसी घर की
छत डाल कर आया है!

नहीं दी चिट्ठी मैंने माँ को
वह तो खुद एक चिट्ठी है !

(7) राशन की सूची और कविता

5 लीटर रिफाइंड धारा
5 किलो चीनी
5 किलो साबुन कपड़े धोने वाला
1 किलो मूंगी मसरी
1 पैकेट सोयाबीन
पैकेट एक नमक, भुने चने
थैली आटा
इलायची-लौंग 25 ग्राम…

कविता की किताब में
कहाँ से आ गई
रसोई के राशन की सूची ?

मैं इसे कविता से
अलग कर देना चाहता हूँ
पर गहरे अंदर से उठती
एक आवाज़
रोक देती है मुझे
और कहती है –
अगर रसोई के राशन की सूची
जाना चाहती है कविता के साथ
फिर तू कौन होता है
इसे पृथक करने वाला
फैसला सुनाता ?

मैं मुस्कराता हूँ
राशन की सूची को
कविता की दोस्त ही रहने देता हूँ।

दोस्तो !
नाराज़ मत होना
यह मेरा नहीं मेरे अंदर का फैसला है
अंदर को भला कौन रोके !

सूची अगर तुम
मेरी रसोई की नहीं
तो अपनी की पढ़ लेना

कविता अगर तुम
मेरी नहीं
तो अपने अंदर की पढ़ लेना।
0
गुरप्रीत
संप्रति : पंजाबी अध्यापक ।
प्रकाशित कविता पुस्तकें : शबदां दी मरज़ी(1996), अकारन(2001)
पुरस्कार : कविता पुस्तक “शबदां दी मरज़ी” को गुरू नानक देव युनिवर्सिटी, अमृतसर की ओर से वर्ष 1996 का प्रो0 मोहन सिंह कविता पुरस्कार।

अन्य रुचियाँ : वाटर कलर में कुछ पेंटिग्स जो किताबों और पत्रिकाओं के टाइटिल पर लगीं। कुछ रेखांकन ‘संडे ऑबजर्वर’, ‘हंस’, ‘जनसत्ता’, ‘वागर्थ’ और ‘नया ज़माना’ आदि पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।

संपर्क : वार्ड नं0 9
रामसिंह कुन्दन वाली गली
सिनेमा रोड, मानसा- 151505(पंजाब)
दूरभाष : 09872375898
ई-मेल : gurpreet-sukhan@yahoo.com

10 टिप्‍पणियां:

सहज साहित्य ने कहा…

गुरप्रीत जी की कविताओं में चिट्ठियों से भरा झोला और घर दिल को छू गईं ।
इतनी अच्छी कविताएँ ढूँढ्कर लाने के लिए आप भी बधाई के पात्र हैं क्योंकि मर्मस्पर्शी कविताओं का अज भी टोटा है ।
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

सहज साहित्य ने कहा…
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
बेनामी ने कहा…

Sammananiye Sir :: Gurprit ji ki kavitaein padh kar achcha laga. aap in dino kya likh rahe hain?
shubhkamanaon sahit,

-piyush daiya

बेनामी ने कहा…

Gurpreet jee kee kavitayen badee
dilchaspee se maine padee hain.
sabse achchhee kavitayen mujhe
ghar,dostee aur maa lagee hain.
Kavi pratibhashalee hai.Aapka anuvad prashanshaa-yogya hai.

योगेंद्र कृष्णा Yogendra Krishna ने कहा…

अनुवाद में अच्छी कविताएं पढाने के लिए आपका आभार। आपका यह ब्लॉग भाषाओं के बीच सचमुच सेतु का काम कर रहा है।

कथाकार ने कहा…

बहुत आत्‍मीय, घर ग्रहस्‍ती से निकली कविताएं जो एक दम पाठक को बांध लेती हैं. गुरप्रीत को हिंदी पाठकों से परिचित कराने के लिए सुभाष जी का आभार
सूरज

बेनामी ने कहा…

गुरप्रीत की कविताएं बहुत अच्छी लगी। मां और पिता के साथ
रिश्तॊं की यह डोर बहुत सुन्दर है।
-देवमणि पांडे
devmanipandey@gmail.com

N Navrahi/एन नवराही ने कहा…

बहुत ही सरल और सादा भाषा में बड़ी गहरी बातें कह दी हैं'बहुत अच्‍छा लगा'अनुवाद भी कमाल का है'
नव्‍यवेश नवराही, जालंधर, पंजाब

Katha-Vyatha ने कहा…

अनुवाद में अच्छी कविताएं पढाने के लिए आपका आभार। आपका यह ब्लॉग भाषाओं के बीच सचमुच सेतु का काम कर रहा है। गुरप्रीत को हिंदी पाठकों से परिचित कराने के लिए सुभाष जी का आभार

Shabad shabad ने कहा…

गुरप्रीत जी की सभी कविताएँ एक से बढकर एक हैं |
लेकिन यह तो सीधे दिल में उतर गईं ....
"माँ" ....माँ को दिल की बात बताने के लिए शब्द नहीं चाहिए ...वाह ! सच्च कहा है !
" पिता होने की कोशिश "....दिखने नहीं दूँ सिर पर उठाई गठरी यह बच्चों को...लाजवाब !
" चिट्ठियों से भरा झोला"....माँ......वह तो खुद एक चिट्ठी है !
गुरप्रीत जी को मैंने पंजाबी में भी पढ़ा है !
कमाल है सुभाष जी के अनुवाद का ....कविता के वही भाव जो कवि कहना चाहता है ...अनुवाद में भी बिलकुल वैसे ही पढने को मिले !
गुरप्रीत जी और सुभाष जी को हार्दिक शुभकामनाएँ !